15 May 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-जिला प्रशासन द्वारा वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त अनीश यादव ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर समाधान किया। उन्होंने कहा कि अब लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते, बल्कि एक ही स्थान पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं, जिससे समस्याओं का तुरंत और पारदर्शी निपटारा सुनिश्चित होता है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी समस्याएं समाधान शिविर में लाएं ताकि उनका जल्द समाधान किया जा सके।
समाधान शिविर में गांव मिरकां निवासी रूपी विक्रम थापा, हिसार निवासी संत लाल तथा वीना अरोड़ा द्वारा परिवार पहचान पत्र में आयु पूरी होने उपरांत बुढ़ापा पेंशन न बनने की शिकायत पर उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द विभागीय कार्यवाही करते हुए संबंधित नागरिक की पात्रता अनुसार पेंशन बनाई जाए। इसी प्रकार गांव किरमारा के ग्रामीणों ने गांव में बनाई गई नई लाइब्रेरी में घटिया सामग्री का प्रयोग करने की शिकायत पर उपायुक्त ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता संजय कुमार ने टेंडर की बकाया राशि न मिलने की शिकायत दी। उपायुक्त अनीश यादव ने नगर निगम के अधिकारियों को मामले पर संज्ञान लेते हुए शिकायतकर्ता की समस्या का उचित समाधान करने के निर्देश दिए। पूर्व सैनिक निर्मल सिंह द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर पर कार्रवाई न होने की शिकायत पर उपायुक्त ने संबंधित एसएचओ को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
गांव स्याहड़वा में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने सुपरवाइजर और सीडीपीओ द्वारा परेशान करने की शिकायत दी। इस पर उपायुक्त ने एसडीएम ज्योति मित्तल की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। हिसार सुंदर नगर निवासी राम नारायण द्वारा प्लॉट इंतकाल न किए जाने की शिकायत पर उपायुक्त ने एसडीएम को निर्देश दिए कि मामले की अच्छी तरह से जांच कर आगामी आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। हिसार विशाल नगर निवासी जी सुधाकर द्वारा प्रॉपर्टी आईडी में नाम दुरुस्त करवाने की दी गई शिकायत पर उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गांव सदलपुर निवासी शिमला देवी की खेवट में गड़बड़ी की शिकायत पर उपायुक्त अनीश यादव ने तहसीलदार आदमपुर को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर शिकायतकर्ता का उचित समाधान करना सुनिश्चित किया जाए। गांव बास खुर्द के ग्रामीणों ने तालाब में बरसात के दौरान ओवरफ्लो पानी की निकासी हेतु पाइप लाइन दबवाने की मांग रखी। इस पर उपायुक्त ने हांसी सिंचाई विभाग के एक्सईएन को मामले की मौके पर जाकर जांच करने एवं समस्या के दृष्टिगत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। गांव कालवास निवासी संतलाल द्वारा अतिक्रमण रास्ते की दी गई शिकायत पर उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी को मामले की जांच कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला परिषद के सीईओ हरबीर सिंह, नगराधीश हरिराम, डीएसपी संजीव कुमार, एएमसी प्रदीप कुमार, जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, डीआईओ दीपक भारद्वाज, सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।