16 May 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हरियाणा के लोकप्रिय एवं यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान सदैव प्रयासरत रहते है। यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाडियों की खेल सुविधाओं के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रैस रिलीज मे दी। शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ हरियाणा के मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को समाजसेवी योगराज शर्मा ने बताया कि 1947 से सुविधा से वंचित जनता की जरूरत स्थानीय पटेल नगर हिसार की जनता के हित के लिए इनके अलावा जनता घूमने, बच्चों के खेलने के लिए मैदान, रामलीला, , दशहरा, राजनीतिक रैली आयोजन के लिए,आयुर्वेदिक हॉस्पिटल जिला होम्योपैथिक हॉस्पिटल, योगा हाल बनवाने के लिए जमीन आयुष विभाग को बिना कीमत लिए देने की घोषणा से वंचित रखा गया है के लिए निवेदन करने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समाजसेवी योगराज शर्मा को देख व सुन कर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने ओ एस डी से बोले कि समाजसेवी योगराज शर्मा इस कार्य के लिए पहले भी आए थे। ओ एस डी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बताया कि यह समाजसेवी योगराज शर्मा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे पत्रों में बड़े बड़े प्रोजेक्ट के बारे में लिखते है। इसे सुनकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मौके पर अपने ओ एस डी को कहा कि यह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे पत्र में बड़े बड़े प्रोजेक्ट हरियाणा की जनता को सुविधा उपलब्ध करवाने में प्रयासरत हैं न कि यह समाजसेवी योगराज शर्मा अपने लिए कार्य करवाने के लिए नहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास नहीं आता। शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को समाजसेवी के लिखें पत्रों में 1947 देश विभाजन के बाद बसाए गए पटेल नगर हिसार की गरीब बेबस जनता के लिए जनता को प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट जमीन देकर गरीब जनता को रोजगार का सपना दिखाकर गरीब जनता को रोजगार भी नहीं मिला। वफादारी का हश्र जिस जिस पार्टी को हरियाणा मे विशेषकर पंजाबी समाज के विशेष समर्थन से बनी सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री चो. भजन लाल व तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल भाजपा सता में होने के बाबजूद सता द्वारा स्थानीय जनता के लिए वफादारी का हश्र जिस जिस पार्टी को स्थानीय जनता ने बहुमत से एकतरफा वोट दिए उन पार्टी नेताओं ने परन्तु 1947 से सुविधा से वंचित जनता की जरूरत स्थानीय पटेल नगर हिसार की जनता के हित के लिए पटेल नगर हिसार के विकास के लिए छोड़ी गई सरकारी जमीन पर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीम नंबर 41 पटेल नगर हिसार स्थगित कर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट हिसार की रिहायशी व दुकानों प्लॉट के प्लान को बदल कर बेचने पर रोक लगाकर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल जिला होम्योपैथिक हॉस्पिटल, योगा हाल बनवाने के लिए जमीन आयुष विभाग को देने की फ्री आप कास्ट जनता के हित में जमीन छोड़ने के लिए बिना कीमत लिए जमीन देने की घोषणा से वंचित रखा गया । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मौके पर ओ एस डी को कहा इसे चैक करवाए । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के इस आदेश से न्याय के उम्मीद की किरण दिखाई दी है । शर्मा ने बताया कि आयुर्वेदिक , जिला होम्योपैथिक हॉस्पिटल, योगा हाल आयुष विभाग कार्यालय बनवाने के लिए बिना कीमत लिए जमीन देने का कार्य अपने स्तर पर आयुक्त नगर निगम हिसार व डायरेक्टर स्थानीय निकाय विभाग पंचकुला नहीं कर सकते तो माननीय मुख्यमंत्री को लिखे पत्रों पर आयुक्त नगर निगम हिसार व डायरेक्टर स्थानीय निकाय विभाग पंचकुला मामले को ए सी एस /पी एस स्थानीय निकाय विभाग द्वारा मुख्यमंत्री को प्रस्तुत करके मुख्यमंत्री मंत्रीमंडल मीटिंग , हरियाणा विधान सभा सत्र में हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से ऐताहासिक कार्य करवाने के लिए फाइल को न भेज कर बार बार हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे समाजसेवी योगराज शर्मा के पत्रों पर विभाग के माध्यम से आए पत्रों पर अपने स्तर पर आयुक्त नगर निगम हिसार व डायरेक्टर स्थानीय निकाय विभाग पंचकुला मामले को फाइल करने का अधिकार कैसे हो सकता है ?