30 July 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की बैठक ली और उन्हें परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, डीएसपी कमलजीत, हरियाणा शिक्षा बोर्ड सदस्य विरेंद्र पांचाल भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने बताया कि इस परीक्षा को लेकर जिले में 57 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 34 हजार 100 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उपायुक्त ने बताया कि एचटेट परीक्षा लेवल प्रथम (प्राइमरी टीचर), लेवल द्वितीय (टीजीटी टीचर) तथा लेवल तृतीय (पीजीटी लेक्चरर) की होगी। उन्होंने बताया कि आगामी 30 जुलाई को लेवल तृतीय की परीक्षा बाद दोपहर सायं 3 से 5:30 बजे तक व 31 जुलाई को प्रात: 10 से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल द्वितीय तथा सायं 3 से 5:30 बजे तक लेवल प्रथम की परीक्षा होगी।
दिनांक 30 जुलाई को जिले के 36 केंद्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और नकल रहित परीक्षा के लिए 36 ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ-साथ दो फलाईंग स्क्वाड नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किए गए है।