01 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-आज हुई थोड़ी सी बारिश ने ही हिसार की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। शहर के सभी इलाकों में पानी भर गया, जिससे न सिर्फ़ आम लोगों की आवाजाही बाधित हुई बल्कि बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई। युवा कांग्रेस अध्यक्ष भारत सोनी ने आज अपने साथियों के साथ कई क्षेत्रों में मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जलभराव से जूझ रहे लोगों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि "हिसार जैसे बड़े शहर में बार-बार जलभराव की स्थिति प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है। जनता परेशान है और सवाल कर रही है – आख़िर ये हालात कब सुधरेंगे ?" तस्वीर में बच्चे पानी से भरी सड़क पर एक रबड़ की नाव में बैठे हैं – ये दृश्य शहर की व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है। जन स्वास्थ्य विभाग समय पर नालों की सफाई करवा देता, तो आज यह नौबत ही न आती
युवा कांग्रेस अध्यक्ष भारत सोनी ने कहा कि युवा कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है और हर मुद्दे पर आवाज़ उठाती रहेगी। प्रशासन से मांग की है कि शहर की जल निकासी व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए और इस समस्या का स्थाई समाधान जल्द से जल्द किया जाए। इस मौके पर उनके साथ युवा कार्यकर्ता कालिया कसाना, सोनी रावत, रिंकू चौहान, साहिल गुज्जर, विपुल मित्तल, यमन सैनी, प्रिंस कुकडेजा, मनीष गुज्जर, दीप गोदारा और दिनेश जांगड़ा आदि उपस्थित रहे।