01 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-बैंक ऑफ इंडिया, हिसार की ओर से विश्व विख्यात चिकित्सा संस्थान मेदान्ता दि मेडिसिटी, गुडग़ांव के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा 3 अगस्त को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पड़ाव चौक स्थित पी.जी.एस.डी. स्कूल में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बैंक के सीनियर मैनेजर कमल गोयल ने बताया कि कैम्प में ह्रदय सम्बंधी सभी रोग, शारीरिक कम्पन्न, चक्कर आना, आधे सिर में दर्द, कमर दर्द, मिर्गी दर्द, दिमागी नसें बंद होना, अधरंग, लकवा, हाथ-पैर का सुन्न होना, चलने, सीढिय़ा चढऩे व भारी काम से सांस फूलना, घबराहट, उच्च रक्तचाप, दिल की धडक़न बढऩा आदि सभी रोगों का इलाज किया जाएगा। गोयल ने बताया कि विधायक सावित्री जिंदल मुख्यातिथि होंगे। अध्यक्षता पी.जी.एस.डी. संस्थाओं के प्रधान बजरंग गर्ग करेंगे। विशिष्ट अतिथि फील्ड महाप्रबंधक, चंडीगढ़ अनिल कुमार वर्मा व आंचलिक प्रबंधक, चंडीगढ़ अंचल के रुप में उपस्थित होंगे।
https://www.newsnagri.in/2025/08/Hisar-drowned-where-is-the-system-hidden-Bharat-Soni.html