सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक आयोजित

 

17 July 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक में उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को मुख्यालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप सभी प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी तथा मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के उपरांत उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा के सफल संचालन में सभी अधिकारी-कर्मचारी मानवीय आधार पर परीक्षार्थियों का सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि जिला में बने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को निर्धारित समयावधि में पहुंचाने के लिए व्यापक प्रबंध किए जाए। रोडवेज महाप्रबंधक जिले से बाहर परीक्षा देने के लिए जाने वाले अभ्यार्थियों तथा अन्य जिलों से आने हिसार में आने वाले अभ्यार्थियों के लिए बसों की व्यवस्था करते हुए व्यापक रूपरेखा तैयार कर लें। अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए शटल बस सर्विस उपलब्ध रहेगी। जिला में हेल्प डेस्क के माध्यम से भी अभ्यार्थियों की शंकाओं को दूर किया जाए।  दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।  बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने भी परीक्षा के दिनों में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा नकल रहित व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न करवाने की दिशा में दिशा निर्देश दिए।

https://www.newsnagri.in/2025/07/Common-festival-was-celebrated-with-great-pomp-in-Shri-Krishna-Kripa-temple-devotees-danced-to-the-hymn-Gurudev-is-with-us-for-life.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad