17 July 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-श्रीश्याम कुटीर संघ हिसार द्वारा हरिद्वार में महाराजा अग्रसेन सेवा सदन, भूपतवाला में 18 से 20 जुलाई तक लगाये जाने वाले दसवें विशाल भंडारे के लिये आज दोपहर पूर्व अग्रसेन भवन के प्रांगण से खाद्य सामग्री से भरा ट्रक भिजवाया गया। अग्रसेन भवन ट्रस्ट के प्रधान अंजनी खारियावाला, अभय मित्तल, सर्व श्याम मंडल प्रधान दीपक गर्ग, संरक्षक एन.के. गोयल, कमल पुरोहित, संघ प्रधान अभिमन्यु बंसल, दुनीचंद गोयल, प्रवीन गर्ग झंडू, सज्जन गुप्ता ने ट्रक को झंडी दिखाकर रवाना किया।
संघ के संरक्षक एन.के.गोयल ने बताया कि भंडारे में सेवा करने के लिये भी दर्जनों सेवादार हरिद्वार के लिये रवाना हुए। इस अवसर पर श्रीश्याम कुटीर संघ से जुड़े श्याम भक्त विनोद गुप्ता, कृष्ण खारिया, देवेन्द्र गर्ग, जगदीश तायल, बजरंग गंगवा, प्रतीक बंसल, धर्मेंद्र, अनिल तनेजा, आशुतोष, सुशील गोयल, ऋषिराज बुडाकिया, जगदीश वर्मा, आशीष अग्रवाल, सुमित वर्मा आदि उपस्थित रहे।
https://www.newsnagri.in/2025/07/Meeting-held-regarding-successful-conduct-of-CET-Group-C-exam.html