19 July 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-श्रीश्याम कुटीर संघ हिसार द्वारा हरिद्वार में महाराजा अग्रसेन सेवा सदन, भूपतवाला में लगतार 10 वर्षों से आयोजित तीन दिवसीय भंडारा जारी है। आज दूसरे दिन भी सैंकड़ों लोगों ने कढ़ी-चावल का प्रसाद ग्रहण किया। याद रहे 17 जुलाई को अग्रसेन भवन, हिसार से खाद्य सामग्री से भरा ट्रक अग्रसेन भवन ट्रस्ट के प्रधान अंजनी खारियावाला ने झंडी दिखाकर हरिद्वार के लिये रवाना किया था। भंडारे में सेवा करने के लिये संघ के संरक्षक एन.के.गोयल, प्रधान अभिमन्यु बंसल, अनिल तनेजा, धर्मेन्द्र कुमार, सुभाष कालरा, जगदीश, श्यामलाल, अनिल बंसल, सानवी, सिमरण आदि लगे हुए हैं। भंडारा 20 जुलाई को भी जारी रहेगा।