02 AUG 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-शिव शक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में हरिद्वार में लगाई जाने वाली सावन जोत व 27वें विशाल भंडारे के लिए अग्रसैन भवन से श्रद्धालुओं से भरी बस रवाना हुई। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रधान कृष्ण कालड़ा ने बताया कि समाजसेवी सुरेश चंद्र जैन सिसाये वाले व हितेश अग्रवाल के सान्निध्य में मुख्यातिथि समाजसेवी राजेन्द्र शर्मा ने सभी बस यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए झंडी दिखाकर रवाना किया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे व नीलकंठ महादेव के जयकारे लगाए। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में भीमगोड़ा क्षेत्र में हर वर्ष की भांति गंगा जोत के साथ विशाल भंडारा लगाया जाएगा। सभी श्रद्धालु हरिद्वार, ऋषिकेश व नीलकंठ होते हुए दो दिन बाद वापिस हिसार आएंगे। समिति ने समाजसेवी राजेन्द्र शर्मा को पटका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर समिति के सचिव पंकज बाबा, अग्रोहा धाम के जिला प्रधान एन.के.गोयल, बंटी गोयल, एम.एस. जटासरा, प्रवीन गर्ग, रवि खन्ना, टीटू धूप वाले, अजय अठवाल, बलबीर टांक, अजीत भगत, रमेश राठौड़, बिल्लू पुजारी, नितिन कांगड़ा, महेन्द्र भाटिया, महेश बतरा, गौरव मनचंदा, संजय कालड़ा आदि भी उपस्थित रहे।