फ्लेमिंगो एवं ब्लू बर्ड पर्यटन केंद्र में चला स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित

 

18 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत पर्यटन विभाग द्वारा विरासत की हिफाजत अभियान चलाया गया है। इसके तहत पर्यटन केंद्रों ने आंतरिक एवं बाहरी साफ-सफाई के साथ-साथ पार्क एवं पौधों की कटाई-छंटाई का कार्य किया। यह जानकारी देते हुए हिसार के प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि वीरवार को पर्यटन केंद्रों में 75 पौधे लगाए गए, 75  विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक पेंटिंग बनाई गई तथा 75 प्रकार के व्यंजन बनाए गए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि यह सभी की सामूहिक भागीदारी से संभव है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार 16 दिन तक चलेगा। इस अवधि में प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई के कार्य करने के साथ-साथ पौधारोपण, पेंटिंग प्रतियोगिता तथा विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि लोगों को स्वच्छता के महत्व से जोडक़र समाज में जागरूकता फैलाई जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुंदर पर्यटन स्थल ही पर्यटकों को आकर्षित करते हैं और इसी उद्देश्य से इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारी व सहयोगी संगठन मिलकर कार्य कर रहे हैं। फ्लेमिंगो पर्यटन केंद्र के अलावा सिरसा दिल्ली रोड पर स्थित ब्लू बर्ड टूरिस्ट कॉम्पलेक्स में भी सेवा पखवाड़े के मौके पर सफाई अभियान चलाया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad