18 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-प्रदीप कुमार शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था का हरियाणा प्रदेश समिति सलाहकार नियुक्त किया गया है। मूल रूप से नारनौंद हलके के पेटवाड़ गांव के निवासी सीनियर एडवोकेट प्रदीप कुमार शर्मा को उनकी समाजसेवा, शांतिप्रिय विचारधारा और सामाजिक समर्पण को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था द्वारा हरियाणा प्रदेश समिति सलाहकार पद पर नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर प्रदीप कुमार शर्मा ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश दुबे का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह पद न केवल उनके लिए गर्व की बात है, बल्कि यह जिम्मेदारी समाज में शांति, समरसता और सद्भावना को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि वे संस्था द्वारा दिए गए इस उत्तरदायित्व को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। अपनी इस नियुक्ति पर उन्होंने पूरे ब्राह्मण समाज का भी धन्यवाद किया।