18 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-गत दिवस फरीदाबाद में हुई हरियाणा स्कूल राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्थानीय शटल मास्टर बैडमिंटन एकेडमी के खिलाड़ी दिवित अरोड़ा पुत्र डॉ. संजय अरोड़ा ने अंडर-14 (ब्वॉयज) में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर अपना व एकेडमी का नाम रोशन किया है। कोच साहिल थरेजा ने बताया कि एकेडमी के अनेक खिलाड़ी समय-समय पर अपने-अपने भार वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मैडलों को अपनी झोली में डाल रहे हैं। कोच साहिल थरेजा ने दिवित अरोड़ा के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।