विधायक चंद्रप्रकाश ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा करके जनकल्याण की कामना की

 

18 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-विधायक चंद्रप्रकाश ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हुए जनकल्याण की कामना की। नीमकाथाना में स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में चंद्रप्रकाश ने मुख्यातिथि के रूप में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने हवन में आहुति डालते हुए भगवान विश्वकर्मा की आराधना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का अधिष्ठाता माना जाता है। इसलिए देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा सभी के आराध्य हैं।

विधायक चंद्रप्रकाश ने खंडेला विधानसभा में विश्वकर्मा समाज द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजा दिवस कार्यक्रम एवं श्री विश्वकर्मा कल्याण समिति सीकर द्वारा श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस पर सामाजिक सदभाव सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर आयोजकों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में चंद्रप्रकाश को फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर चंद्रप्रकाश ने इस मान-सम्मान के लिए समस्त विश्वकर्मा समाज का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के दिखाए मार्ग पर चलते हुए विश्वकर्मा समाज देश के विकास में अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज ने देश-दुनिया में अपनी कला, मेहनत व सृजन की मिसाल कायम की है।

https://www.newsnagri.in/2025/09/Shuttle-Master-Badminton-Academy-player-Divit-won-bronze-medal-at-the-state-level.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad