18 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-लघु सचिवालय परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के प्रावधानों के कार्यान्वयन की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में 1 मई 2025 से 31 अगस्त 2025 तक दर्ज मामलों की समीक्षा की गई। इस अवधि में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लोगों की ओर से 87 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 62 लाभार्थियों को 85 हजार रुपये से लेकर 8 लाख 25 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। वित्त वर्ष 2025-26 में इस योजना के लिए 92 लाख 37 हजार 500 रुपये का बजट प्राप्त हुआ था, जिसमें से अब तक 92 लाख 20 हजार रुपये की राशि व्यय कर दी गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतर्जातीय विवाह शगुन योजना के अंतर्गत 149 नवविवाहित जोड़ों को कुल 3 करोड 72 लाख 50 हजार रुपये की राशि वितरित की गई। इस योजना में प्रत्येक जोड़े को 2 लाख 50 हजार रुपये की राशि दी जाती है, जिसमें 1 लाख 25 हजार रुपये तुरंत दिए जाते हैं और शेष 1 लाख 25 हजार रुपये सावधि जमा के रूप में रखे जाते हैं। अनुसूचित जाति कल्याण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक पंचायत को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई।
बैठक में उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कीर्ति सिरोहीवाल, हांसी डीएसपी विनोद शंकर, एएसआई उषा कुमारी, कृषि विभाग से डॉ. अरुण कुमार, जिला कल्याण विभाग से उप अधीक्षक बलवान सिंह, सहायक सुरेश कुमार, डॉ अशोक ढ़ाका, भारत भूषण, निहाल सिंह, पवन कुमार, समीर कुमार, जोगीराम खुंंडिया, राजेंद्र सिंह, किरण सहित गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
https://www.newsnagri.in/2025/09/MLA-Chandraprakash-prayed-to-Lord-Vishwakarma-and-prayed-for-public-welfare.html