19 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-श्रीनृसिंह प्रह्लाद रामलीला दशहरा सभा, मुलतानी चौक की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष 21 सितम्बर को सायं 5 बजे मुलतानी चौक पार्क में झण्डारोहण किया जाएगा। सभा के प्रधान सुरेश कक्कड़ ने बताया कि झण्डारोहण के अवसर पर पंजाबी वैलफेयर सोसायटी के प्रधान शम्मी नागपाल मुख्यातथि होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी पवन गिरधर करेंगे। हनुमान मंदिर, आर्य बाजार से हनुमान ध्वज के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो आर्य बाजार, भगतसिंह चौक, गोबिंदगढ़ बाजार से होते हुए पार्क में पहुंचेगी। पं. देवकीनन्दंन कपिल हनुमान ध्वज की पूजा-अर्चना का कार्य सम्पन्न करवाएंगे।
रामलीला सभा के महासचिव ओमप्रकाश असीजा ने बताया कि दशहरा महोत्सव के उपलक्ष्य में 22 सितम्बर से 1 अक्तूबर तक इसी पार्क में सायं 7 बजे से 10 बजे तक बड़े पर्दे पर रामलीला दिखाई जाएगी। 27 सितम्बर को सायं 4 बजे मुलतानी चौक पार्क से शहर में धूमधाम से राम बारात निकाली जाएगी। मुख्य समारोह पंजाबी धर्मशाला, राजगुरु मार्किट में होगा। राम बारात के अवसर पर विधायक सावित्री जिंदल मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित होंगी। अध्यक्षता समाजसेवी राजकुमार पाहवा व सतीश कुमार सेहरा करेंगे। सभा के कोषाध्यक्ष भीमसैन नारंग ने बताया कि 2 अक्तूबर को 77वां दशहरा महोत्सव मिल रोड़ स्थित नई सब्जी मंडी के प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा। सायं 5 बजे आयोजित होने वाले दशहरा महोत्सव में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के विशाल पुतले जलाये जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में नगर निगम के मेयर प्रवीण पोपली व पूर्व मेयर गौतम सरदाना उपस्थित होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी महेन्द्र टुटेजा व हरिकृष्ण खन्ना करेंगे। नगर की अनेक हस्तियां भी दशहरा महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।