19 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-महिला एवं बाल विकास विभाग, हिसार की ओर से एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर हिसार में पौधारोपण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा ने पौधारोपण के बाद वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया और अस्थायी आश्रय में रह रही पीड़ित महिलाओं से बातचीत की। इस दौरान महिलाओं की समस्याओं और उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सेंटर में महिलाओं के लिए 24 घंटे आपातकालीन और गैर-आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराता है। किसी भी प्रकार की हिंसा या संकट से जूझ रही महिलाएं हरियाणा सरकार की महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर बेझिझक कॉल कर मदद ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर जिले में महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे पुलिस सहायता, चिकित्सा सुविधा, कानूनी परामर्श, मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग और 5 दिनों तक का अस्थायी आश्रय निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। अब तक कुल 2 हजार 690 महिलाओं को इस योजना के तहत सहायता प्रदान की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों की गुमशुदा महिलाओं को भी वन स्टॉप सेंटर की मदद से उनके परिवारों तक पहुँचाया गया है। घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाएं बिना झिझक अपनी फरियाद लेकर सीधे सेंटर पर आ सकती हैं, जिससे उन्हें भटकना न पड़े और समय पर न्याय मिल सके।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी अनीता दलाल, सरिता, कृष्णा, सत्याबाला, नीलम, सुदेश राणा, सुमन पाहुजा, अनीता, सुरेश कुमार, लीगल काउंसलर हरीश चन्द्र, सविता, लिपिक गुलशन, जिनेश, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे।