22 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-कार्यक्रम मे मुख्याअतिथि डॉक्टर सुमन यादव,पार्षद वार्ड नंबर 14,नगर निगम, हिसार, पहुंची। उन्होंने संविधान पर अपने विचार प्रकट किए तथा छात्र-छात्राओं को अपने संबोधन में बताया कि हमें संविधान से मौलिक अधिकार मिलते हैं हमें मौलिक कर्तव्य मिलते हैं और हमें राज्य के नीति निर्देशन के सिद्धांत भी मिलते हैं जिनके हम सब अनुसरण करते हैंl उन्होंने बताया कि संविधान के बारे में हम सबको जागृत रहना होगा l इस अवसर पर संविधान पर एक प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर भारतीय संविधान पर निबंध के रूप में अपने विचार प्रकट किये l इसी कड़ी में संस्थान में सफाई अभियान, करियर कॉन्सलिंग, जैसे कार्यक्रम भी आयोजित करवाए गए जिनका संचालन नोडल अधिकारी ऋतु वर्ग अनुदेशिका, ललित कुमार वर्ग अनुदेशक,दीपक कटारिया वर्ग अनुदेशक, राजेश वर्ग अनुदेशक सुधीर वर्ग अनुदेशक, अनुदेशक राजपाल, रमन, अनूप, दिनेश,परमिंदर, सुनील, प्रमोद , संदीप, लक्ष्मण, किस्मत, रश्मि,अनीता, रायसाहब, राकेश MMV आदि उपस्थित रहेl इन सभी कार्यक्रमों को बड़ी सफलतापूर्वक संपन्न करने पर संस्थान की प्रधानाचार्य प्रेम किरण ने स्टाफ के सभी मेंबर्स सहित छात्र-छात्राओं का आभार जताया l
https://www.newsnagri.in/2025/09/Eight-day-long-bhandara-begins-at-Malik-Chowk-on-the-occasion-of-Navaratri.html