23 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-जाट सेवक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आज जाट धर्मशाला, हिसार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रधान राजेश बडाला ने की।बैठक में हाल ही में आई बाढ़ आपदा पर गहन चर्चा हुई। बडाला ने कहा कि संघ ने निर्णय लिया कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे और एक संगठित अभियान के तहत राहत सामग्री पहुँचाई जाएगी।संघ के प्रवक्ता सुरेन्द्र पानू हिन्दुस्तानी ने बताया कि प्रत्येक वक्ता ने इस मुहिम में सहयोग करने का संकल्प लिया और सभी ने अपने-अपने सुझाव साझा किए। उन्होंने कहा कि साथ ही बैठक में समाज सुधारक दीनबंधु छोटूराम जी की जयंती व उनके द्वारा सर्व समाज में किए गए कार्यों को लेकर भी विस्तृत विमर्श किया गया। यह तय किया गया कि उनकी जयंती पर सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा और सभी के सहयोग से इसे भव्य और गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। स्थान, तिथि और कार्यक्रम की रूपरेखा शीघ्र ही सार्वजनिक की जाएगी।प्रवक्ता हिन्दुस्तानी ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में एकता, सहयोग और सेवा की भावना को आगे बढ़ाना है। बाढ़ पीड़ितों की मदद और दीनबंधु छोटूराम जी की जयंती जैसे कार्य समाजहित के लिए हमें निरंतर प्रेरित करते हैं।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकजुट होकर समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।इस अवसर पर उपस्थित रहे प्रधान राजेश बडाला, वरिष्ठ उपप्रधान बलजीत पुनिया, महासचिव जोगिन्द्र सिंह पातड़, एडवोकेट संजय कुण्डू, कोषाध्यक्ष वेदपाल श्योराण, प्रवक्ता सुरेन्द्र पानू हिन्दुस्तानी, संगठन सचिव डॉ. देवेन्द्र मान, एम.सी. सत्यवान पानू, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती स्नेहलता श्योकन्द, शिक्षक प्रकोष्ठ प्रभारी प्रमोद मोर, व्यापार प्रकोष्ठ प्रभारी दलबीर पंघाल, कार्यकारिणी सदस्य पूर्व छात्र नेता कुलबीर दुहन, तारीफ सिंह, राजेश बेरवाल, पूर्व प्रधान हरियाणा रोडवेज़ हिसार जयभगवान बड़ाला, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह, सुभाष फौजी बालसमंद एवं शंकर चौधरी आदि।