22 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-नवरात्रों के उपलक्ष्य में लाला हरिचंद सेवा सदन, खाटू धाम के सेवादार दीपक गर्ग की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मलिक चौक स्थित गर्ग रियल एस्टेट के बाहर आज दोपहर से आठ दिवसीय भंडारे का आयोजन किया गया। माता रानी की पूजा-पाठ के साथ पूरी-सब्जी, हलवा व काले चने के प्रसाद का वितरण किया गया। समाजसेवी दीपक गर्ग ने बताया कि नवरात्रों में 30 सितम्बर तक रोजाना दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक भंडारे का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर एन.के.गोयल, सुरेन्द्र बागड़ी, अनिल तनेजा, देवेन्द्र गर्ग, गजानंद गर्ग, डॉ. प्रमोद तायल, नरेन्द्र गुप्ता, रितेश गर्ग, सतीश आदि सेवादार भी उपस्थित रहे।