24 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-नुक्कड़ नाटक में छात्र-छात्राओं ने संदेश दिया कि नशेड़ी व्यक्ति के कारण देश, समाज व भाईचारे में रुकावटें पैदा होती है तथा समाज कभी भी विकास नहीं कर पता किसी घर में एक नशेड़ी व्यक्ति होता है उसका परिवार,सगे संबंधी सभी दुखी रहते हैं lनशेड़ी व्यक्ति के बच्चे कभी तरक्की नहीं कर सकतेl इसी कड़ी में संस्थान में सफाई अभियान, करियर कॉन्सलिंग, जैसे कार्यक्रम भी आयोजित करवाए गएl इस अवसर पर संस्थान की प्रधानाचार्य प्रेम किरण बताया कि छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जो संदेश दिया है वह बहुत ही प्रेरणादायक संदेश है l इस कार्यक्रम की संचालिका नोडल अधिकारी ऋतु अरोरा वर्ग अनुदेशिका, ललित कुमार वर्ग अनुदेशक,दीपक कटारिया वर्ग अनुदेशक, राजेश वर्ग अनुदेशक सुधीर वर्ग अनुदेशक, अनुदेशक राजपाल, रमन, अनूप, दिनेश,परमिंदर ने कार्यक्रमों को बड़ी सफलतापूर्वक संपन्न किया जिसके लिए सभी स्टाफ मेंबर्स सहित छात्र-छात्राएं धन्यवाद की पात्र है l