सेवा पखवाड़े के तहत लोक कलाकारों ने ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जागरूकता अभियान गीत-संगीत के जरिए ग्रामीणों को नशामुक्ति, शिक्षा व स्वच्छता के प्रति किया प्रेरित

 

24 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से लोक कलाकारों की टीम ने जिले के कई गांवों का दौरा कर नागरिकों को जागरूक किया। यह अभियान गांव मोहब्बतपुर, ढाणी मोहब्बतपुर, पुठी मंगल खां, हाजमपुर, सुल्तानपुर, मुजादपुर, उमरा, नलवा, बालावास सहित आसपास के क्षेत्रों में आयोजित किया गया।

लोक कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक पूरे देशभर में मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों में समाज सेवा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे विषयों पर जन-जागरूकता फैलाना है। इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लोक कलाकारों में स्टेज मास्टर महावीर शर्मा, भजन पार्टी से लीडर तेजपाल, कृष्ण कुमार, आशीष कुमार, राजेंद्र कुमार, अनूप, मनोज, एमबीपी मंजीत, सूचीबद्ध कलाकार रविंद्र, बीपीडब्ल्यू करतार और ढोलक वादक कृष्ण कुमार आदि ने गीत-संगीत, नाटक, भजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, पौधरोपण, साफ-सफाई, शिक्षा, नशामुक्ति और स्वच्छ नारी-सशक्त परिवार जैसे अभियान की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को शिक्षा और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी। ग्रामीणों ने भी इस अवसर पर कलाकारों के संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वे अपने घर-आंगन और आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे तथा अधिक से अधिक पौधे लगाकर वातावरण को हरा-भरा बनाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के अंत में विभाग और कलाकारों की टीम का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में जागरूकता फैलती है और नागरिक अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से समझ पाते हैं।

https://www.newsnagri.in/2025/09/A-street-play-on-drug-de-addiction-was-organised-by-the-students-in-the-prayer-meeting-at-Government-ITI-Tosham-Road-Hisar.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad