04 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-ऋषि नगर स्थित बी.एस. माडर्न हाई स्कूल के छात्रों ने 14वीं हिसार कराटे कप 2025 प्रतियोगिता में सात पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता का आयोजन सूरज स्पोटर्स एकेडमी द्वारा किया गया था। छात्रों के इन पदकों में एक स्वर्ण, दो रजत व चार कांस्य पदक शामिल हैं। स्कूल की मुख्याध्यापिका मंजु गांधी ने सभी विजेताओं व कोच को शुभकामनाएं देते हुए खिलाडिय़ों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये शिक्षकों व अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दीं।