04 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-श्रीश्याम बालाजी सेवादार मंडल की टीम ने आज बारस पर नई सब्जी मंडी में 34वां मासिक भंडारा लगाया। भंडारे की शुरुआत देवराज बवेजा व वरिष्ठ सदस्य प्रवीण सहारण द्वारा भोग लगवाकर की गई। सैंकड़ों लोगों ने कढ़ी चावल का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंडल के प्रधान सुरेन्द्र बालान, सदस्य अरुण सेठी, डॉ. संजय, सोनू, सुभाष सैनी, राजू, हैप्पी सैनी, डॉक्टर मोहित, बंसी हलवाई, राकेश, हैप्पी बालान, सौरभ, ललित सैनी, गुलशन गाबा, मिथुन, अशोक रोहिल्ला, संजय शर्मा, विजय बालान, पारुल कुमार, संदीप जांगड़ा, गोगा, लोकेश आदि उपस्थित रहे।