सैन समाज के प्रतिनिधियों की बैठक में प्रदेश स्तर पर सैन जयंती मनाने का निर्णय

 

04 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-सैन समाज के प्रतिनिधियों की बैठक ऋषि नगर स्थित सैन धर्मशाला में हुई जिसमें हिसार लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में कैश कला बोर्ड के चेयरमैन यशपाल ठाकुर उपस्थित हुए। कई मुद्दों पर चर्चा करने के बाद फैसला लिया गया कि इस वर्ष प्रदेश स्तर पर सैन जयंती मनाई जाएगी। सैन समाज के प्रतिनिधि ईश्वर सैन गंगवा ने बताया कि सैन जयंती 4 दिसम्बर को है, विशाल स्तर पर मनाने की जोरदार तैयारियां की जाएंगी। सैन समाज के प्रतिनिधियों का प्रयास है कि जयंती का कार्यक्रम हिसार में करवाया जाये। जल्द ही स्थान तय कर लिया जाएगा। सैन जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बुलाया जाएगा। पूरे लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों से प्रतिनिधियों के अलावा भारी संख्या में सैन समाज के लोग आएंगे तथा समाज के हितों व उत्थान बारे ठोस रणनीति बनाएंगे। बैठक में सतबीर पहलवान, मंगत राम कपूरी, राजेन्द्र सरसाना, राधेश्याम चौधरीवास, राजेन्द्र दिनोदिया हांसी, कुलदीप सैन सदलपुर, हरि नारायण पटवारी, सतीश गिल आदि भी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/09/Deployment-of-officers-in-villages-affected-by-waterlogging.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad