04 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-भारी बरसात और ड्रेन टूटने से उत्पन्न जलभराव के मद्देनजर राजस्व तथा पंचायत विभाग के अधिकारी प्रभावित गांवों में तैनात किए गए हंै। ये अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों की निरंतर निगरानी के साथ-साथ फसल एवं अन्य जानमाल की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेज रहे हैं।
गांव खैरमपुर, बाण्डा हेडी, गावड़, सरसाना, धीरणवास, रावलवास कलां, गौरछी, ढाणी सीसवाल, बालसमंद, काबरेल, चुली कलां व चुली खुर्द सहित अन्य गांवों में जल निकासी की व्यवस्था के लिए जरूरी संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों के संवेदनशील रिहायशी क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध करवाया जा रहा है। ऐसे गांवों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है।