फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों के लिए ड्रा की प्रक्रिया संपन्न, आवदेकों को किया गया चिन्हित

 

03 SEP 2025  

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों के लिए ड्रा का आयोजन किया गया।

सहायक कृषि अभियंता गोपी राम सांगवान ने बताया कि योजना के अनुसार किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसी क्रम में आयोजित ड्रा में कुल आवेदकों में से 33 प्रतिशत का चयन किया गया। वहीं बैलर मशीनों के आवेदकों में से 28 प्रतिशत को चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि किसानों के अंतिम अनुमोदन हेतु अपलोडेड दस्तावेजों की जांच उपरांत 8 सितंबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर पूरी की जाएगी। इसके बाद किसानों को मोबाइल पर अंतिम अनुमोदन का संदेश भेजा जाएगा। संदेश मिलने के बाद किसान अपनी पसंद के डीलर एवं निर्माता का चयन पोर्टल पर कर सकेंगे और उन्हें अनुदान पात्रता प्रमाण पत्र/परमिट भी वहीं से प्राप्त होगा। इस दौरान किसानों को निर्देश दिए गए कि वे अपनी मशीनों की खरीद 25 सितंबर तक पूरी कर लें तथा 30 सितंबर तक डीलर/निर्माता से प्राप्त बिल, ई-बिल एवं मशीन के साथ फोटो पोर्टल पर अपलोड करवाना भी सुनिश्चित करें।

https://www.newsnagri.in/2025/09/On-Teacher-s-Day-along-with-special-teacher-environment-lover-Deepak-Kumar-planted-thousands-of-saplings.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad