29 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-नृसिंह प्रह्लाद रामलीला दशहरा सभा की ओर से मुलतानी चौक पार्क में बड़े पर्दे पर चल रही रामलीला का शुभारंभ समाजसेवी टेकचंद पाहुजा ने राम दरबार में आरती करके किया। सभा की ओर से उन्हें पटका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन महासचिव ओमप्रकाश असीजा ने किया। छठे दिन की लीला में दशरथ मरण व भरत मिलाप का प्रसंग दिखाया गया। भाई-भाई के बीच अटूट प्रेम देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गई। श्रीराम के वनवास जाने पर अपने लाडले श्रीराम के वियोग में राजा दशरथ प्राण त्याग देते हैं। भरत अपने भ्राता से मिलने के लिए वन की ओर चल पड़ते हैं। काफी दौड़धूप करने के बाद उनकी श्रीराम से मुलाकात होती है। भरत द्वारा श्रीराम के पांव पर गिरने और काफी मिन्नतें करने पर भी श्रीराम वापिस अयोध्या चलने के लिए मना कर देते हैं। दोनों भाईयों के बीच दिल को छू लेने वाली वार्ता के बाद भरत वापिस चलते समय श्रीराम के खड़ाऊं लेकर चल पड़ते हैं और साथ ही श्रीराम को कहते हैं कि जब तक आप अयोध्या नहीं आओगे, आपकी राजगद्दी पर ये खड़ाऊं रहेंगी। सैंकड़ों लोगों ने लीला का आनंद लिया। मंच संचालन सभा के महासचिव ओमप्रकाश असीजा ने किया। इस अवसर पर महेन्द्र टुटेजा, राजकुमार बजाज, हरबंस मदान, शुभम वलेचा, रवि आहुजा, सुभाष कक्कड़, बंसीलाल पठनेजा आदि भी उपस्थित रहे।
रामलीला सभा के प्रधान सुरेश कक्कड़ ने बताया कि 77वें दशहरा महोत्सव के उपलक्ष्य में 1 अक्तूबर तक इसी पार्क में सायं 7 बजे से 10 बजे तक बड़े पर्दे पर रामलीला दिखाई जाएगी। सभा के कोषाध्यक्ष भीमसैन नारंग ने बताया कि 2 अक्तूबर को 77वां दशहरा महोत्सव मिल रोड़ स्थित नई सब्जी मंडी के प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा। सायं 5 बजे आयोजित होने वाले दशहरा महोत्सव में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के विशाल पुतले जलाये जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में नगर निगम के मेयर प्रवीण पोपली व पूर्व मेयर गौतम सरदाना उपस्थित होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी महेन्द्र टुटेजा व हरिकृष्ण खन्ना करेंगे। नगर की अनेक हस्तियां भी दशहरा महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।