29 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-भारत की जनवादी नौजवान सभा की हिसार इकाई द्वारा निकटवर्ती गांव मलापुर में शहीद ए आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रोग्राम की अध्यक्षता जिला प्रधान पंकज बगला और जिला सचिव जि़तेन्द्र बूरा बधावड़ ने की। मुख्य वक्ता सभा के राज्य प्रधान मुकेश दुर्जनपुर रहे। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि गांव मलापुर के सरपंच सितेंन्द्र पूनियां विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अशोक कुमार रहे। राज्य प्रधान मुकेश ने आजादी की लड़ाई के प्रवाह और उसमें भगत सिंह के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में अवगत करवाया। बन्दूक धारी भगत सिंह की जगह किताबें पढऩे वाले समाजवादी भगत सिंह के बारे में लोगों को जानने का आग्रह किया। उन्होंने बताया किस तरह अल्पायु में ही भगत सिंह ने 350 से ज्यादा किताबें पढ़ ली थी। उन्होंने भगत सिंह के बारे में फैले अनेक भ्रमों को दूर किया। जिला प्रधान पंकज बगला और जिला सचिव जितेन्द्र बूरा ने बताया कि भगत सिंह जिसने मात्र 23 वर्ष की आयु में देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। आज जब हम उनकी विचारधारा और उनकी अमर विरासत की चर्चा कर रहे हैं, तो हमें यह सोचना होगा कि क्या हमारी आज की पीढ़ी उन आदर्शों पर खरी उतर रही है। भगत सिंह केवल एक बम फेंकने वाले क्रांतिकारी नहीं थे, वे एक गहन चिंतक, समाजवादी विचारक और भविष्यदृष्टा थे। उन्होंने कहा था मैं एक आशावादी हूं, लेकिन साथ ही मैं एक यथार्थवादी भी हूं। उनकी सोच का आधार था - समानता, न्याय और शोषणमुक्त समाज की स्थापना। जेल में बैठकर उन्होंने माक्र्स, लेनिन और अन्य समाजवादी विचारकों का अध्ययन किया। उनका मानना था कि केवल राजनीतिक आजादी काफी नहीं है, बल्कि आर्थिक और सामाजिक न्याय भी जरुरी है। उन्होंने लिखा था क्रांति का अर्थ केवल सत्ता परिवर्तन नहीं है, बल्कि पूरी व्यवस्था को बदलना है। जिला प्रधान पंकज बगला ने कहा कि तुम ही हो पत्थर, इमारत तुम ही हो,सुन लो भगत सिंह, मेरा भारत तुम ही हो.. .. पंक्तियां सुनाकर शहीद भगतसिंह को नमनकिया। आज के इस कार्यक्रम में बाहर से टीम आई हुई थी जिन्होंने चमत्कारों का पर्दाफाश कर कार्यक्रम दिखाया और गांव के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किये। गांव मलापुर की लडक़ी ने मुख्य अतिथि गांव के सरपंच की पेटिंग बनाकर सम्मानित किया। आज के इस कार्यक्रम में किसान सभा आदमपुर सचिव सतबीर धायल, सुतार दीन मिर्जा, श्रवण आदमपुर, मोवीन मलापुर, दीप बैंक मैनेजर, मलापुर से सभा के पुराने साथी ओमप्रकाश, धर्मपाल, सतपाल मलापुर यूनिट के प्रधान सचिन सिवाच, उपप्रधान साहिल खान, कोषाध्यक्ष नवीन पंवार, दीपू बिशनोई, अंशुल खान, मुस्ताक, लीलू, अजय सोलंकी, अमनदीप, सुरेन्द्र कड़वासरा, नवनीत, अंकित, मोहित कड़वासरा, अमित आदि मौजूद रहे।