कमजोर वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता : विधायक सावित्री जिंदल

 

27 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-राजगढ़ रोड स्थित संत कबीर छात्रावास में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला कल्याण कार्यालय और अंत्योदय विभाग हिसार की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची हिसार विधायक सावित्री जिंदल ने पौधारोपण कर तथा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि आज समाज के कमजोर, पिछड़े और वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं तभी सफल होंगी जब पात्र लोग आगे आकर उनका लाभ उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपने अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाए। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द, भाईचारा और एकता ही किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत होती है। अगर समाज में भेदभाव और विभाजन होगा तो विकास अधूरा रहेगा, लेकिन यदि सभी वर्ग मिलजुलकर आगे बढ़ेंगे तो देश नई ऊंचाइयों को छूएगा। उन्होंने युवाओं से विशेष आह्वान किया कि वे शिक्षा को हथियार बनाकर आगे आएं और नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

विधायक ने सेवा पखवाड़ा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दौरान हर व्यक्ति को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह अपने आसपास सफाई रखे, स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाए और अधिक से अधिक पौधारोपण करे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और हरित वातावरण ही आने वाली पीढिय़ों के लिए सबसे बड़ी धरोहर है।

जिला कल्याण अधिकारी दीपिका सारसर ने सेवा पखवाड़ा और जागरूकता कैंप कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना, मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतरजातीय विवाह शगुन योजना, पंचायत प्रोत्साहन राशि योजना तथा अत्याचार निवारण एवं सहायता योजना जैसे अनेक कार्यक्रम समाज हित में लागू किए गए हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य समाज में समानता, शिक्षा, समरसता और आर्थिक मजबूती लाना है। कार्यक्रम में अंतरजातीय विवाह शगुन योजना के तहत तीन लाभार्थियों को सवा-सवा लाख रुपये की सहायता राशि तीन वर्ष के लिए सावधि जमा के रूप में प्रदान की गई। लाभार्थियों ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आर्थिक सहयोग उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बड़ी मदद करेगा।

इस अवसर पर हिसार भाजपा जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, संत कबीर छात्रावास के प्रधान जोगीराम खुंडिया, राजकुमार इंदौरा, संजय डालमिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता रेडू, अशोक मित्तल, पूर्व पार्षद पिंकी शर्मा, सतीश सुरलिया, बलवान कटारिया, सुरेश राजपूत, जगमोहन मित्तल, मधु, सुरेश, गीता यादव सहित विभिन्न गांवों के सरपंच और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/09/Yagna-is-performed-for-the-welfare-of-the-world-Acharya-Yogesh-Bhardwaj.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad