27 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-आर्य समाज, मॉडल टाउन हिसार के 73वें वार्षिकोत्सव के चतुर्थ दिवस सुबह किये गये यज्ञ में मदन वासुदेवा, सोमेश आर्य, राजेंद्र भाटिया व विद्यासागर खन्ना सपत्नीक यजमान बने। यजमानों व उपस्थित लोगों ने आहुतियां डाली। यज्ञ के ब्रह्मा व आर्य समाज के आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन, मन की तरंग मार लो बस हो गया भजन.. .. आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने भजन सुना कर यजमानों को आशीर्वाद दिया। यज्ञ उपरांत भजन, प्रवचन व सत्संग का आयोजन किया गया। मुजफ्फरनगर से आये मुख्य प्रवक्ता आचार्य योगेश भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि यज्ञ केवल अग्निहोत्री तक सीमित नहीं है, यज्ञ अग्निहोत्र के परे उन सभी कार्यों में व्यापक है जो संसार के कल्याण के लिए किए जाते हैं चाहे वह सामाजिक हो, आर्थिक हो, राजनीतिक हो अथवा तकनीकी अर्थात उस प्रत्येक पुरुषार्थ का नाम यज्ञ है जो संसार के कल्याण के लिए किया जाता है।
भजनोपदेशक पण्डित नरेश निर्मल ने टंकारा से एक फरिश्ता वरदान बनके आया, निष्प्राण हो गए थे, वो प्राण बनके आया.. .. भजन सुनाकर ऋषि के बारे में बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती हिन्दू जाति के लिए एक फरिश्ता थे। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद आर्य, रामकुमार रावलवासिया, पवन रावलवासिया, वीरेंद्र आर्य, रामपाल आर्य, आनंद गर्ग, सुरेंद्र बेरवाल, मदन वासुदेवा, राज वर्मा एडवोकेट, ईश्वर सिंह आर्य, अशोक गौतम, निर्मला देवी, गीता चोपड़ा, सविता वेदांशु आदि भी उपस्थित रहे। आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने बताया कि 28 सितम्बर को कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक यज्ञ, भजन, प्रवचन एवं समापन होगा। उसके बाद ऋषिभोज दिया जाएगा।
https://www.newsnagri.in/2025/09/Kaikeyi-asked-for-two-boons-and-Rama-was-exiled-to-the-forest.html