कैकेयी ने मांगें दो वर, राम को मिला वनवास

 

27 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-नृसिंह प्रह्लाद रामलीला दशहरा सभा की ओर से मुलतानी चौक पार्क में बड़े पर्दे पर चल रही रामलीला का शुभारंभ समाजसेवी राकेश मेहता ने सपरिवार राम दरबार में आरती करके किया। सभा की ओर से उन्हें पटका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन महासचिव ओमप्रकाश असीजा ने किया। पांचवें दिन की लीला में दिखाया गया कि दासी मंथरा के कहने पर रानी कैकेयी ने राजा दशरथ से दो वर मांग लिए। राजा दशरथ ने पूर्व में एक बार अपनी जान बचाने के बदले कैकेयी को उसकी इच्छा अनुसार दो वर देने का वचन दिया था। रामलीला में दिखाया गया कि कैकेयी ने राजा दशरथ को अपने महल में बुलाकर उन द्वारा पूर्व में दिए वर को मांगने का वचन याद दिलाते हुए उनसे वर मांगने की इच्छा जाहिर कर दी। राजा दशरथ ने सूर्यवंशी परम्परा को निभाते हुए कैकेयी से कहा कि प्राण जाए पर वचन न जाए पर चलते हुए तुम्हारे वर अवश्य पूरा करेंगे। इस पर कैकेयी ने कौशल्या पुत्र राम के लिए 14 वर्ष का वनवास तथा अपने पुत्र भरत के लिए राजगद्दी मांग ली। राजा दशरथ को बड़ा पश्चाताप हुआ पर अपने वचन को निभाते हुए मजबूर होकर राम को वन में भेजना पड़ा। राम के साथ उनकी भार्या सीता व भ्राता लक्ष्मण ने भी जाने की जिद्द कर ली। इस पर वे भी उनके साथ हो लिए।

 रामलीला सभा के महासचिव ओमप्रकाश असीजा ने बताया कि 77वें दशहरा महोत्सव के उपलक्ष्य में 1 अक्तूबर तक इसी पार्क में सायं 7 बजे से 10 बजे तक बड़े पर्दे पर रामलीला दिखाई जाएगी। सभा के कोषाध्यक्ष भीमसैन नारंग ने बताया कि 2 अक्तूबर को 77वां दशहरा महोत्सव मिल रोड़ स्थित नई सब्जी मंडी के प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा। सायं 5 बजे आयोजित होने वाले दशहरा महोत्सव में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के विशाल पुतले जलाये जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में नगर निगम के मेयर प्रवीण पोपली व पूर्व मेयर गौतम सरदाना उपस्थित होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी महेन्द्र टुटेजा व हरिकृष्ण खन्ना करेंगे। नगर की अनेक हस्तियां भी दशहरा महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।

https://www.newsnagri.in/2025/09/The-government-should-immediately-provide-financial-assistance-to-farmers-affected-by-waterlogging-and-villagers-suffering-from-damaged-houses-MLA-Chandraprakash.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad