जलभराव से प्रभावित किसानों व क्षतिग्रस्त मकानों से परेशान ग्रामीणों को सरकार तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान करे : विधायक चंद्रप्रकाश

 

27 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर हलके के बड़े गांव बालसमंद की जाट धर्मशाला में जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी और बालसमंद के राजकीय महाविद्यालय, अनाज मंडी व प्राइमरी हेल्थ सेंटर का दौरा भी किया। उन्होंने कहा कि बालसमंद का कॉलेज, अनाज मंडी व पीएचसी की प्रशासन को सुध लेनी चाहिए और यहां व्याप्त समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

चंद्रप्रकाश ने कहा कि 2018 में बालसमंद में गवर्नमेंट कॉलेज के भवन का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री ने ही किया था। विडंबना है कि तब से यह कॉलेज बालसमंद के प्राइमरी स्कूल में संचालित किया जा रहा है। पर्याप्त स्टाफ व भवन के अभाव में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शुरुआत में इस कॉलेज में 500 विद्यार्थी थे लेकिन भवन व सुविधाओं के अभाव में अब मात्र 200 विद्यार्थी रह गए हैं। इनमें से लड़कियों की संख्या अधिक है। कॉलेज भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत ने जमीन भी अलॉट कर रखी है लेकिन सरकार इस दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही। इसलिए कॉलेज के भवन का निर्माण नितांत आवश्यक है। इस कॉलेज के निर्माण से आसपास के काफी गांवों के विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि जिस प्राइमरी स्कूल में कॉलेज संचालित किया जा रहा है, वह भवन भी जर्जर है। इस भवन में पढ़ने वाले बच्चे किसी हादसे का शिकार हो सकते हैं। इसलिए कॉलेज के साथ-साथ प्राइमरी स्कूल के लिए भी उचित भवन की आवश्यकता है।  

 विधायक चंद्रप्रकाश ने बालसमंद अनाज मंडी का दौरा करने के उपरांत कहा कि बालसमंद में कई वर्ष पहले अनाज मंडी की स्थापना की गई थी लेकिन देखभाल व संभाल के अभाव में अनाज मंडी की दशा दयनीय है। इसलिए यहां आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ-साथ सरकार को सब-यार्ड का निर्माण करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मूंग व बाजरे की फसल की खरीद की व्यवस्था भी बालसमंद अनाज मंडी में होनी चाहिए।

विधायक ने बालसमंद के पीएचसी का दौरा करने के उपरांत यहां स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि यहां पर न तो चिकित्सक की सुचारू सेवाएं उपलब्ध हैं और न ही एंबुलेंस की सुविधा है। किसी बीमार या दुर्घटनाग्रस्त इंसान की संभाल के लिए रात्रि में कोई स्टाफ नहीं होता है। उन्होंने बताया कि कॉलेज भवन, अनाज मंडी के पुनर्निर्माण व पीएचसी में समुचित सुविधाओं के लिए वे विधानसभा में आवाज बुलंद कर चुके हैं लेकिन सरकार इस दिशा में कोई प्रभावी कदम उठाने के लिए काम नहीं कर रही है।

  विधायक चंद्रप्रकाश ने जनता दरबार में बहुत सी समस्याओं का मौके पर ही निदान कर दिया। अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न गांवों में जलभराव की समस्या प्रमुखता से सामने आई। चंद्रप्रकाश ने गांववासियों को स्पष्ट किया कि उन्होंने स्वयं विभिन्न गांवों का दौरा करके जलभराव से परेशान गांववासियों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश व ड्रेन ओवरफ्लो होने से हजारों एकड़ खेती बुरी तरह बर्बाद हो गई है। अभी तक खेतों से पानी नहीं निकला है, इसलिए आगामी बुवाई भी संभव नहीं है। विधायक ने कहा कि सरकार को जलभराव से प्रभावित किसानों को कम से कम एक लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत से गांवों में मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं और दुधारू पशुओं की हालत भी खराब है। ऐसी विपदा झेलने वाले ग्रामीणों को भी सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जानी चाहिए। जनता दरबार के उपरांत चंद्रप्रकाश आर्यनगर, घुड़साल, ढाणी मोहब्बतपुर, कालीरामण, चिकनवास व रावलवास खुर्द में पहुंचकर अपनों के सुख-दुख में शामिल हुए और शोक संतप्त परिवारों को ढाढस बंधाया।

https://www.newsnagri.in/2025/09/Expressed-gratitude-to-the-congregation-gathered-at-the-ninth-Sant-Sammelan-and-Satsang-ceremony.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad