27 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-बाबा जोध सचियार सेवा समिति के तत्वाधान में अग्रसैन भवन में आयोजित नौवें महान संत समागम एंव सत्संग समारोह में प्रदेश भर से भारी संख्या में संगत पहुंची। हजारों लोगों ने गुरुघर में माथा टेककर बाबाजी का व बालयोगिनी महामंडलेश्वर संत शिरोमणि साध्वी करुणागिरी महाराज, हरिद्वार वाले का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम की सफलता पर समिति की बैठक प्रधान दयानंद भयाणा की अध्यक्षता में हुई जिसमें समारोह के आय-व्यय की रिपोर्ट रखी गई। बैठक में बाबा जोध साहिब सचियार, आए हुए सभी अतिथियों का व संगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि सभी के सहयोग से समारोह अत्यंत सफल रहा। बैठक में कश्मीर भयाणा, भूपेन्द्र भयाणा, राजेन्द्र ग्रोवर, राम धमीजा आदि उपस्थित रहे।