समाधान शिविर में उपायुक्त अनीश यादव ने सुनी समस्याएं, कई शिकायतों का मौके पर निपटारा

 

05 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में वीरवार को उपायुक्त अनीश यादव ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

समाधान शिविर में  गांव बास बादशाहपुर निवासी कृष्ण द्वारा लाडली पेंशन को बंद करवाकर बुढ़ापा पेंशन शुरू करने की मांग पर उपायुक्त ने जिला समाज अधिकारी को आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं गांव बोबुआ निवासी मंदीप ने अपनी समस्या  उपायुक्त के समक्ष रखते हुए बताया कि बारिश के कारण जोहड़ से उनके ढाणी व खेत में पानी भर गया है, पानी निकालने के लिए टेंपरेरी बिजली कनेक्शन दिलवाने की मांग दिया जाए। उपायुक्त ने बिजली निगम के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सरस्वती विहार तथा अमरदीप कालोनी के निवासियों ने गली में एकत्रित पानी निकलवाने बारे अपनी शिकायत समाधान शिविर में रखीं।

समाधान शिविर में ग्राम पंचायत आर्य नगर, सिंघवा खास व खोखा गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त को बारिश के कारण हुए जलभराव के  बारे में अवगत करवाया जिस पर उपायुक्त अनीश यादव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, नगराधीश हरिराम, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/09/Donated-fodder-to-the-cowshed-on-the-death-anniversary-of-late-P-D-Chaudhary.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad