05 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-रोटरी क्लब हिसार समाजसेवा की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आगामी रविवार, 7 सितंबर 2025 को रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है। यह शिविर सुबह 9:30 बजे से सनसिटी हॉल, दिल्ली रोड स्थित बैंकेट हॉल में प्रारंभ होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन, हिसार डॉ. सपना गहलावत उपस्थित रहेंगी। रोटरी क्लब हिसार का मानना है कि रक्तदान को महादान कहा गया है। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. के.के. वर्मा ने बताया कि रक्त की कमी के कारण कई बार मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है। नियमित रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों को जीवनदान मिलता है, बल्कि दाताओं के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। क्लब सचिव रोटेरियन विजय के. गर्ग और कोषाध्यक्ष रोटेरियन डी.एन. सिंगला ने बताया कि रोटरी क्लब का उद्देश्य सिर्फ रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में भी योगदान देना है। प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर रोटेरियन योगेश मित्तल और प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन अनय मित्तल ने कहा कि रक्तदान शिविर पूरी तरह सुरक्षित और सुव्यवस्थित होगा। रोटरी क्लब हिसार ने शहरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में पहुंचें और मानवता की इस सेवा में सहभागी बनें।