20 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की हिसार जिला इकाई के कॉलेजियम नम्बर 36 से 44 तक के 9 डेलिगेट का चुनाव 5 अक्टूबर को करवाया जाएगा। इन डेलिगेटों के चुनाव के लिये अलग-अलग स्थानों पर पोलिंग बूथ बनाये जाएंगे। संघ के जिला प्रधान सूबेदार कृष्ण गोदारा ने बताया कि चुनाव के लिये रोहतक के सेवानिवृत कर्नल नरेश दहिया को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। निर्वाचन अधिकारी सेवानिवृत कर्नल नरेश दहिया के अनुसार चुनाव के लिये नामांकन फार्म संघ के राजगढ़ रोड़ पर आजाद नगर स्थित कार्यालय एचएसईएल हाऊस में 28 से 30 सितम्बर तक जमा करवाये जा सकेंगे। अगले दिन एक अक्टूबर को प्रात: 11 बजे नामांकन फार्मों की जांच की जाएगी। तीन तारीख को नामांकन फार्म वापिस लिये जा सकेंगे। 4 अक्टूबर को उम्मीदवारों की फाइनल सूची नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाएगी। 5 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉलेजियम नम्बर 36 (हिसार-1), 37 (हिसार-2), 38 (हिसार कैंट), 39 (आदमपुर) और 41 (बरवाला) का मतदान आजाद नगर स्थित पूर्व सैनिक संघ (एचएसईएल हाऊस) के कार्यालय में होगा। कॉलेजियम नम्बर 40 (अग्रोहा) व 42 (उकलाना) के लिये मतदान गर्वनमेंट सीनियर सैंकेंडरी स्कूल, पाबड़ा जिला हिसार में होगा। इसी तरह कॉलेजियम नम्बर 43 (हांसी) व 44 (नारनौंद) का मतदान जाट धर्मशाला, हांसी जिला हिसार में करवाया जाएगा।