20 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-योग साधना, समाजसेवा, हँसमुख स्वभाव, मिलनसारिता तथा कवि-हृदय से ओतप्रोत सुरेन्द्र पानू हिन्दुस्तानी को दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम में उप अधीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है। उन्हें मिटरिंग और संरक्षण सर्कल हिसार के अधीन कार्यालय कार्यकारी अभियंता मीटरिंग एवं संरक्षण मण्डल विद्युत नगर हिसार में नियुक्त किया गया है।उनके साथ बुधराम ,हरिकेश कुमार व राजेश कुमार को भी फ़तेहाबाद, फ़रीदाबाद व गुरुग्राम सहित विभिन्न सर्कलों में पदस्थापना दी गई।इस मौके पर अधीक्षक श्रीमती अनीता, उप अधीक्षक हँसराज व सज्जन कुमार, मोहनलाल उपमंडल अधिकारी हाँसी सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी, सामाजिक संगठन तथा गणमान्य व्यक्तियों ने हिन्दुस्तानी को पदोन्नति की हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी ने आशा व्यक्त की कि वे निगम और समाज दोनों की सेवा में सदैव अग्रसर रहेंगे।सुरेन्द्र पानू हिन्दुस्तानी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग, स्नेह और आशीर्वाद से मेरी विभागीय सेवा यात्रा के गौरवमयी 32 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। यह उपलब्धि केवल मेरी व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि हम सबकी सांझी सफलता है। आपका विश्वास और साथ ही हमारी असली शक्ति है।
भविष्य में भी आपके स्नेह और आशीर्वाद के साथ हम निगम, समाज और राष्ट्र की सेवा में निष्ठा, मेहनत, ईमानदारी व निरंतरता से योगदान देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छे कर्मों का फल ईश्वर इसी जीवन में प्रदान करता है।पिता जी के संग बिताएँ अनुभवो की प्ररेणा, माता जी के आशीर्वाद, धर्मपत्नी जो सी. आर. लॉ कॉलेज में सहायक प्राध्यापक हैं का सहयोग तथा दोनों पुत्र जो आई.टी. सेक्टर, बैंगलोर में सॉफ़्टवेयर इंजीनियर हैं का साथ हर समय प्राप्त रहता है। आपसी सहयोग व आप सबके स्नेह से मेरे सभी विभागीय एवं सामाजिक कार्य समय पर संपन्न हो पाते हैं। आपसी तालमेल ही जीवन में ख़ुशहाली लाता है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार देता है।इसी से आदर्श परिवार एवं समाज का निर्माण भी संभव होता है। यह संदेश हम जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रयासरत रहते है।ऐसा करके हम समाज की दशा और दिशा दोनों में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।गौरतलब है कि हिन्दुस्तानी ने अपनी विभागीय सेवा के साथ-साथ लगभग पिछले 20 वर्षों से नि:शुल्क एवं नि:स्वार्थ भाव से समाजसेवा में सक्रिय हैं। वे योग के प्रचार-प्रसार, नशा मुक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान शिविरों तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ शहर के सौंदर्यीकरण निर्माण जैसे कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।इसके अतिरिक्त वे जिला योगासन खेल संघ हिसार के मीडिया निदेशक , पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान, हिसार व जाट सेवक संघ के प्रवक्ता है , वीर स्मृति दल के उपाध्यक्ष ,कर्मचारी यूनियन, हैड ऑफिस हिसार सर्कल यूनिट के सचिव के पदो पर सुशोभित है, हमारा प्यार हिसार, पर्यावरण बचाओ समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् ,
जाट एजुकेशनल सोसाइटी हिसार, ब्रह्माकुमारी, अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन ,नई दिल्ली आदि अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं और समाजहित में निरंतर सेवाएं दे रहे हैं।इस अवसर पर दिनेश आर्य , विनोद कुमार , राजेश कुमार , सतीश गुप्ता , जगमेन्द्र चहल , दिनेश बांगा , राजबीर सिंह , संजय कुमार , दिनेश पुनियां, विरेन्द्र सिंह , नरेश कुमार , पृथ्वी सिंह , राजेश कुमार , सतीश कुमार , विक्रम लाम्बा , अशोक कुमार , रमेश कुमार , दिनेश कुमार , मनीषा देवी श्रीमती मीरा देवी, सुनीता देवी , नीतू कुमारी , कोमल ,मुकेश जांगड़ा , मुकेश तंवर , अपूर्व , साहिल , सुरेन्द्र मोर , कुलदीप , निशांत , अमित विज ,विकाश , राकेश , पंकज , सुरेन्द्र , रोशनी व सोनिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।