हिसार जॉर्जियन एसोसिएशन ने हिसार मिलिटरी स्टेशन/72 आर्म्ड ऑफिसर्स मेस में सेंटेनरी कार रैली का किया स्वागत

 

20 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-हिसार जॉर्जियन एसोसिएशन ने ऐतिहासिक 72 आर्म्ड ऑफिसर्स मेस, हिसार में सेंटेनरी कार रैली टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया। रैली का स्वागत कर्नल जयन्त सिंह, कर्नल राकेश पूनिया, कर्नल प्रदीप ढिल्लों, वासुदेव शर्मा और पांचों राष्ट्रीय सैन्य स्कूलों के एक्स-अलुमनाई सहित बड़ी संख्या में जॉर्जियन्स ने किया। 72 आर्म्ड रेजिमेंट के ऑफिसर्स मेस में एक जीवंत शाम का आयोजन किया गया, जहां जॉर्जियन्स ने सांझा यादों और सौहार्द पर बातचीत की। समारोह में केक-कटिंग समारोह शामिल था, जिसके बाद हिसार जॉर्जियन एसोसिएशन ने रैली टीम को सम्मान के प्रतीक के रुप में टी-शर्ट प्रदान की। बदले में, रैली टीम ने हिसार जॉर्जियन एसोसिएशन को टी-शर्ट, स्मृति चिन्ह, जॉर्जियन स्टिकर और कीचेन प्रदान किए, जिससे एकता की भावना को और मजबूत किया गया। इस ऐतिहासिक समारोह में जॉर्जियन्स कर्नल राकेश पूनिया, जितेंद्र गिल, वासुदेव शर्मा, डी.के. वत्स, वीरेंद्र मलिक, मनीष शर्मा, योगेश बेनीवाल, संदीप नैन, प्रीतम सिवाच, प्रहलाद सिंह, कुलदीप पूनिया,

कर्नल के.के. शरन, कृष्णा फोगाट, यशवंत सोलंकी, अरुण कुमार, डॉ. नंद कुमार बूरा, राहुल, डॉ. सुरिंद्र कुमार, मेजर सौमित्र चौहान, लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल (डॉ.) विजय सिंह झाजङिय़ा, मंदीप, अनुज, डॉ. रामधारी बूरा, किस्मत सिंह, यशवंत सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल शैलेंद्र, लेफ्टिनेंट कर्नल एस.एस. दुलेट, कर्नल ए.के. सिंह, कर्नल मनीष ढाका, कर्नल आर.एस. कौशिक, महेश थापलियाल, रामस्वरुप झाजडिय़ा, संकेत सिद्धल, धीरज दहिया, अविनाश शर्मा, पवन हुड्डा, पुष्पेश राज,  सोनू कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे। कर्नल मनीष ढाका, वी.एस.एम. के नेतृत्व में हिसार में सेंटेनरी कार रैली के आयोजन ने जॉर्जियन ब्रदरहुड के अनोखे बंधन को दर्शाया है, जो अनुशासन, सौहार्द और सेवा की विरासत को आगे बढ़ाने में सहायक साबित होगा।


https://www.newsnagri.in/2025/09/Election-of-9-collegium-delegates-of-Hisar-District-Ex-Servicemen-Association-on-October-5.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad