भारत विकास परिषद की वीर शाखा की समूह गान प्रतियोगिता संपन्न

 

09 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-भारत विकास परिषद वीर शाखा हिसार द्वारा स्थानीय स्मॉल वंडर स्कूल के सभागार में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें हिसार जिले के सात विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। वीर शाखा अध्यक्ष डॉ. रमेश आर्य ने सभी मेहमानों का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि आज संतुलित विकास के साथ-साथ सामाजिक समरसता देश की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय संयोजक पर्यावरण श्री हरि ओम भारद्वाज जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास करने चाहिए।कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्री ऋषिराज बुडाकिया ने कहा कि माता-पिता और समाज की सेवा समर्पण भाव से ही संभव है। कार्यक्रम में श्री दुनी चंद गोयल, दुर्गा प्लाई इंडस्टरीज, हिसार में मुख्य अतिथि रहे जबकि श्री संजीव रेवाड़ी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष, श्री अजय गोयल, निदेशक, सेंट मैरी स्कूल, हिसार तथा श्री संजय गर्ग ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। श्री संजीव रेवड़ी ने कहा कि हिसार में भारत विकास परिषद वीर शाखा सेवा के कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर स्वयंसेवक संघ से विभाग सह संघचालक श्रीमान मोहित बंसल जी ने कहा कि पंच परिवर्तन से ही आदर्श राष्ट्र का निर्माण संभव हो सकेगा। पंच परिवर्तन में उन्होंने स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता तथा कुटुंब प्रबोधन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की पंच परिवर्तन से ही व्यक्ति, समाज और राष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन को गति प्रदान की जा सकती है। समूह गान प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. वीरेंद्र यादव ने सफल मंच संचालन किया । इस प्रतियोगिता में होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम, स्मॉल वंडर स्कूल, हिसार द्वितीय तथा सेंट मैरी स्कूल व आईडी डी ए वी स्कूल, हिसार तृतीय स्थान पर रहे। डॉ देवेंद्र मोहन ने  श्री विनोद अरोड़ा निदेशक समाल वंडर स्कूल हिसार सहित सभी मेहमानों का हार्दिक आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ. महिपाल यादव,डॉ. सतीश वर्मा, हुकुमचंद गोयल, नरेंद्र शर्मा, डॉ. बलजीत सहारण , डॉ. सुमन यादव, संजय भयाना, निर्णायक श्री सुनील कुमार, निर्णायक रणजीत सिंह, डॉ. सुनीता भार्गव, डॉ. तिलक राज आहूजा, चंद्रभान चोपड़ा, विनोद, कुलभूषण शर्मा, रवि भूषण मोंगा, वी डी भूटानी, धर्मपाल गर्ग, प्रदीप, प्रमोद जैन, डॉ. गिरिराज, रीसाल सिंह, विजय चावला, वीरेंद्र, सुमित वर्मा सहित सभी विद्यालयों के अध्यापकगण तथा प्रतिभागी उपस्थित रहे।


https://www.newsnagri.in/2025/09/The-call-for-de-addiction-that-arose-from-Hisar-has-become-a-state-wide-mass-movement-Rahul-Sharma.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad