एचएसईबी वर्कर यूनियन ने सातरोड सब यूनिट के एसडीओ को ज्ञापन सौंपा

 

01 SEP 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-एचएसईबी वर्कर यूनियन की सातरोड व आजाद नगर सब यूनिट की संयुक्त बैठक प्रधान राजकुमार यादव की अध्यक्षता में सब डिवीजन कार्यालय में हुई। मंच संचालन सुरेश कुमार ओड हरियाणा कर्मचारी महासंघ, ब्लॉक प्रधान ने किया।

प्रधान राजकुमार यादव व अन्य कर्मचारी नेताओं ने बताया कि सब यूनिट कार्यकारिणी के लिखित विरोध पत्र के बावजूद भी कुछ असामाजिक तत्व ( जो अपने आपको यूनियन हितेषी बता रहे हैं ) के द्वारा सातरोड सब यूनिट के अंदर अवैध तरीके से ऑफिस कार्यालय के अंदर दरी बिछा कर ऑफिस कार्यालय का माहौल खराब किया और अपनी दबंगई से एक नई और झूठी कार्यकारिणी का गठन किया गया और उप मंडल अधिकारी के साथ एक बैठक भी की गई जोकि सरासर गलत और गैर कानूनी है।

इसके लिए बिजली कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए एसडीओ सातरोड सब यूनिट को ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि एडहॉक कमेटी का गलत और एकतरफा फैसला हमें किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है और जोर जबरदस्ती से थोपा गया गलत फैसला बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब तक हमारे द्वारा बनाई गई सब यूनिट आजाद नगर/गंगवा की नई कार्यकारिणी के साथ इंसाफ नहीं होता, तब संघर्ष जारी रहेगा। इसी बात को लेकर सर्कल सचिव दलबीर श्योराण की अगुवाई में बालमुकुंद व शमशेर सिंह सीसर आदि के साथ हमारे कार्यालय में जोर जबरदस्ती कर ऑफिस कार्यालय सातरोड सब डिवीजन में पहुंचे और नाजायज तरीके से दरी बिछा कर दूसरी सब यूनिट का बोगस चुनाव इस कार्यालय में करवाया गया जिससे ऑफिस कार्यालय का माहौल खराब हुआ और सातरोड सब डिवीजन के कर्मचारियों के बीच एक भय का माहौल उत्पन्न हुआ है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है इसलिए उक्त व्यक्ति या तो सार्वजनिक माफी मांगे अन्यथा इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी करने में पीछे नहीं हटेंगे।

जब तक आजाद नगर/ गंगवा सब यूनिट का फैसला नहीं होता, तब तक पूरे हिसार सर्कल के अंदर चुनाव पर प्रतिबंध लगाया जाए अन्यथा माहौल खराब हुआ तो तमाम जिम्मेवारी निर्देशक कमेटी की होगी। हाल ही में फूल कुमार कुंडू  द्वारा दिया गया इस्तीफा अस्वीकार किया जाए।

बैठक में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान अमृत शर्मा, यूनिट सचिव सुनील स्याहड़वा, सब यूनिट निर्देशक देवेंद्र शर्मा, रोहतास सैनी, जसवीर सैनी, कृष्ण पिलानी, राजकुमार हुड्डा, धर्मवीर कुंभा, विजय बागड़ी, सोनिया, मुकेश लता, मोहन सैनी, बसंत कुमार, आजाद नगर के प्रधान सुभाष खिचड़, सचिन, सुभाष यादव कैशियर वसंत कुमार आदि उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/09/Various-organizations-submitted-a-memorandum-to-Cabinet-Minister-Ranbir-Gangwa-to-provide-reservation-in-jobs-as-per-roster.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad