02 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हनुमान कुरुक्षेत्र सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट, नागोरी गेट के तत्वाधान में मंदिर प्रांगण में शिव कुमार मित्तल व नरेश कुमार गर्ग के सान्निध्य में देव पूजन के साथ राधाष्टमी महोत्सव का शुभारंभ किया गया। अनुज शर्मा पुत्र स्व. प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में निर्मित राधा कृष्ण का भव्य फूलों का बंगला आकर्षण का केंद्र रहा। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान कैलाश चंद्र चौधरी एडवोकेट व महोत्सव प्रबंधक शिवकुमार मित्तल एडवोकेट ने बताया कि महोत्सव में भजन गायक पवन कुमार बृजवासी (वृंदावन) व उनके साथियों द्वारा राधा रानी के भजन गाये गये व एच.के.एस.डी. गर्ल्स सी. सैके. स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राधा कृष्ण की मनमोहक लीलाओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। भजनों में बांके बिहारी करना कृपा.., तीखे नयन घुंघराले बाल...., ओम नरसिहाय नमः ...., कान्हा सो जा जरा...., महाभारत (आरंभ है प्रचंड बोल) ...., करके इशारों में बुलाई गई रे बरसाने की छोरी...., आदि मुख्य रहे। भारी संख्या में भक्तजनों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। समाप्ति पर आरती के पश्चात प्रशाद वितरित किया गया।
newsnagri.in/2025/09/HSEB-Worker-Union-submitted-a-memorandum-to-the-SDO-of-Satrod-Sub-Unit.html