03 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट की एक बैठक कोर्ट परिसर में जिला अध्यक्ष रतन पान्नू एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई।बैठक में विशेष रूप से उपस्थित हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष लाल बहादुर खोवाल ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हालिया बयान कि “कांग्रेस-राजद ने मेरी मां को गाली दी, यह देश की हर मां का अपमान है” केवल जनता की भावनाओं से खिलवाड़ है। सच यह है कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय मंच पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद ही नहीं थे। फिर भी प्रधानमंत्री मोदी जी झूठ बोलकर इसे कांग्रेस और राजद पर थोप रहे हैं।
खोवाल ने कहा कि याद रहे, अपनी माता के निधन पर स्वयं नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि “मैं नॉन-बायोलॉजिकल हूं, मां से जन्मा हुआ महसूस नहीं करता।” तब उन्होंने मां को नकारा और आज बिहार में सत्ता के लालच में उसी मां के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। यह मोदी जी की दोहरी सोच और फरेब को उजागर करता है।
खोवाल ने बताया कि मोदी जी को यह भी याद रखना चाहिए कि उन्होंने खुद सार्वजनिक मंचों से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को “जर्सी गाय” “50 करोड़ की गर्लफ्रेंड” और "कांग्रेस की विधवा" कहकर गाली दी थी। आज वही प्रधानमंत्री दूसरों पर मर्यादा का भाषण दे रहे हैं, जबकि गाली-गलौज की असली राजनीति के जनक वे स्वयं व उनके नेता हैं।
पहले मोदी जी हर मंच पर खुद को “ओबीसी, ओबीसी” बताकर सहानुभूति बटोरते थे, और अब नया राग मां के नाम पर शुरू कर दिया है। असल में यह सब वोट चौरी,बेरोजगारी, महंगाई, किसानों, पिछड़ों ,शोषितों और युवाओं की समस्याओं से ध्यान भटकाने का षड्यंत्र है। बैठक में रतन पान्नू जिलाध्यक्ष, पवन तूंदवाल, विक्रम मित्तल,श्वेता शर्मा, बजरंग इंदल, सत्यवान जांगड़ा, आशा बहलान, सी आर वर्मा, हिमांशु आर्य खोवाल, ओ पी धतरवाल,शबनम, मीना तिजारिया, कुसुम प्रजापति, सूरज मुखी चौधरी, राशि माहेश्वरी, पूजा लाखा, खुशी, अंकित,अरविंद सिहाग, मनीषा, तनीषा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।