01 SEP 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-विभिन्न संस्थाओं से जुड़े अनेक लोगों ने नौकरियों में आरक्षण रोस्टर के हिसाब से देने तथा 15 से 27 प्रतिशत क्लास ए और बी में देने बारे कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को उनके आवास पर ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने आश्वासन दिया है कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर आरक्षण से संबंधित सभी समस्याओं का निदान करवाने की भरपूर कोशिश करेंगे। ज्ञापन ऑल इंडिया बैकवर्ड क्लास फेडरेशन यूनिट हरियाणा व अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण सभा दिल्ली, यादव सभा हिसार, गुरु दक्ष चैरिटेबल ट्रस्ट रावलवास खुर्द, सैनी सभा हिसार, विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट हिसार के पदाधिकारियों द्बारा दिया गया। ज्ञापन देने वालों में इन संस्थाओं से जुड़े अजयकांत जांगड़ा प्रभारी जांगड़ा सभा, रामफल वर्मा महासचिव ऑल इंडिया बैकवर्ड क्लास यूनिट हरियाणा, डॉक्टर लखीराम प्रधान ऑल इंडिया बैकवर्ड क्लास यूनिट हरियाणा, रामचंद्र टॉक, रामनिवास बुगाना, सतवीर मात्र, मोनू सैनी तथा विभिन्न संस्थाओं के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।