डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गांव पातन में चार नव-निर्मित सडक़ों का किया उद्घाटन

 

06 Feb 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)- डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गांव पातन में चार नव-निर्मित सडक़ों का उद्घाटन किया। गांवों में अशोक कुमार के घर से हंसराज के घर तक, हवा सिंह के घर से रामेश्वर, कृष्ण पातन कालोनी वाली गली तथा छबीलदास के घर से सुभाष के घर तक बनाई गई ये सडक़ें पंचायत विभाग द्वारा विकास योजना के तहत बनाई गई हैं। सडक़ों के उद्घाटन के उपरांत डिप्टी स्पीकर ने ग्रामवासियों की समस्याएं भी सुनी और उनके निराकरण की दिशा में अधिकारियों को हिदायत दी। उन्होंने ग्रामवासियों के साथ गांव में करवाए जाने वाले व्यापक जनहित के कार्यों को लेकर भी विचार-विमर्श किया और कहा कि जल्द ही नए विकास कार्यों पर कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा।


 डिप्टी स्पीकर ने कहा कि गांवों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है और विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। शहर की तर्ज पर गांवों में विकास कार्यों को लेकर व्यापक योजना बनाई गई है। जल्द ही गांवों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, फिरनियों के सभी रास्तों का पक्का करना तथा मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पृथ्वी सिंह, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ईश्वर मालवाल, मंडल अध्यक्ष भूप सिंह खिचड़, कार्यकारी अभियंता प्रेम सिंह, बलबीर ढिल्लो, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीओ विजय कातियाल, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, अशोक मित्तल, राजेंद्र सांगवान, जगदीश सांचला सहित अधिकारी एवं कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad