19 Feb 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो)-हिसार के सिरसा रोड़ स्थित उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी केंद्र) में आयोजित तीन दिवसीय ग्यारवहें कृषि दर्शन किसान मेले का शुभारंभ कृषि मंत्री जे पी दलाल ने अपने कर-कमलों द्वारा रिब्बन काट कर किया। उनके साथ एचएयू व जीजेयू के कुलपति प्रो कम्बोज व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
दूनिया पहला डीजल का ट्रैक्टर बनाने वाली कम्पनी ने किया भारत में नए ट्रैक्टर सीरिज का लाँच
टीटीसी हिसार में आयोजित कृषि मेले में ईटली की कम्पनी के टै्रक्टर ने किसानों का ध्यान खींचा। विश्व में सबसे पहले टै्रक्टर का डीजल इंजन बनाने वाली सामे डयूट्ज फॉर ने कृषि मेले के दौरान भारतीय बाजार के लिए अपना एग्रोमैक्स 4080 टै्रक्टर लांच किया। ट्रैक्टर का उद्धाटन माननीय कृषि मंत्री के द्वारा किया गया। उसकी विशेषताएं देखकर उन्होनें कहा कि हमारे देश के किसानों के लिए इस तरह के आधुनिक तकनीकों की ही जरूरत है जिससे हमारे देश के किसान कम लागत में अधिक पैदावार कर सकें।
टैक्टर में लगे है कई तरह के सेंसर,चालक सीट पर नहीं तो बंद हो जायेगा ट्रैक्टर
यदि चालक काम करते हुए सीट पर से उठ जाता है और चालू अवस्था में है तो कई तरह के हादसे हो सकते है इससे बचने के लिए टै्रक्टर की सीट में सैंसर लगे हुए है जिसकी मदद से चालक के उतर जाने पर कुछ मिनटों बाद ट्रैक्टर खुद-ब-खुद बंद हो जायेगा। कम से कम 300 मीटर प्रति धंटा और अधिकतम 40 कि मी प्रति धंटा की स्पीड तक चलेगा। 15 आगे के व 15 पीछे के गियर स्पीड दिए गए है। चारों टायर में डिफ्रेन्शियल लॉक सिस्टम है जिसकी वजह से मिट्टी में धसने पर बिना टोचन किए बाहर निकल सकेगा। 2000 बार प्रैशर का कॉमन रेल इंजक्टर सिस्टम जिसकी वजह से दूसरे ट्रैक्टर के मुकाबले ज्यादा टॅार्क करने की क्षमता है। पीटीओ व इंजन के लिए अलग-अलग कल्च दिये गए है जो इसकी विशेषताओं में से एक है। तेल मेें डुबे हुए प्रैशर ब्रेक है। सेंसर की मदद से कलस्टर में आएगा कोड और पता लगेगा कि खराबी कहां आ रही है और समय रहते उसे दूर किया जा सकेगा। कारों में बैक करने के फीचरस़ को देखते हुए इस टै्रक्टर में पीछे करते समय अगर कोई वाहन टै्रक्टर के पीछे खड़ा है तो अलर्ट साऊण्ड देगा। कार की तर्ज पर प्रोजेक्टिड लैंप लगाए गए है जो रात में भी क्लियर वीजन देंगें। एयर फिल्टर में डस्ट इजैक्टर लगा हुआ है जिसकी वजह से आटोमेटिक ही मिट्टी निकल जायेगी।