हिसार में कृषि मेले के दूसरे दिन हरियाणा के गायकार सुरेंद्र रोमियो व राधिका मोर ने लोगो को लुभाया,नंगड़ा के ब्याह दी गाने पर किसान नाच उठे

 


19 Feb 2023 

न्यूज़ नगरी

हिसार(ब्यूरो)-सिरसा रोड़ स्थित उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी केंद्र) में आयोजित तीन दिवसीय ग्यारहवें कृषि दर्शन किसान मेले के पहले व दूसरे दिन की दोपहर होते होते तक लगभग अस्सी हजार से ज्यादा आमजन ने शिरकत की। दूसरे दिन भी किसानों व आमजन की भीड़ देखने का मिली। इस मेले में लोगों ने मशीनरी, बीज, खाद, ट्रैक्टर, टूल्स आदि किसानों से सम्बन्धित उपयोगी जानकारी ली।

गायकार सुरेंद्र रोमियो व राधिका मोर ने लोगो को लुभाया-

कृषि मेले के दूसरे दिन हरियाणा के गायकार सुरेंद्र रोमियो व उनके साथी कलाकार सोनिया मोर और राधिका मोर ने मेले में शिरकत की। मेले में आए हुए किसान व आमजन की मांग पर उन्होनें नंगड़ा के ब्याह दी गाने पर अपनी प्रस्तुति दी और लोगों का मन मोह लिया। उनकी झलक देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह था। मेले में प्रस्तुति देखने के लिए हॉल ठसाठस भरा हुआ था।




श्री अन्न के उत्पादन व मूल्य वर्धन के लिए सेमीनार आयोजित-

इस सेमिनार की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. मुकेश जैन ने की। मुख्य अतिथि के तौर डॉ राजबीर सिंह, एसीसटेंट डायरेक्ट जनरल, कृषि विज्ञान, कृषि वानिकी एवं जलवायु परिवर्तन, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, ए एन मेश्राम डिप्टी कमीश्नर, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, ब्रिटिश कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर शाहबुदनी सोखांसंज, सी पी लोही उपायुक्त, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व वैज्ञानिक वाई के यादव ने राष्ट्रीय संगोष्ठी में शिरकत की।  टीटीसी के निदेशक डॉ. मुकेश जैन ने आए हुए सभी अतिथिगणों को दिल से धन्यवाद किया। हरियाणा ही नहीं देश के अलग-अलग राज्यों से सरकारी विभागों व संस्थाओं से वैज्ञानिक, एग्रीकलचरिस्ट, कम्पनियों के लोगों ने भाग लिया। डॉ राजबीर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे इस मंच पर आने का मौका दिया। उन्होंने ने बताया कि हम भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद, हैदराबाद के साथ मिलकर कई वर्षों से मिलेटस से बनने वाली कई उत्पादों पर काम कर रहें। काफी सारे उत्पाद मार्किट में उपलब्ध भी है। लोगों को जागरूक करने के लिए समय समय पर कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है। सभी आये हुए गणमान्य व्यक्तियों ने अपने- अपने विचार व्यक्त किये।


स्कूल के बच्चों ने लिया मेले का जायजा-

द रॉयल सैनिक विद्यापीठ के बच्चों ने मेले का जायजा लिया और टै्रक्टर व मशीनरी के बारे में जानकारी प्राप्त की।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad