06 Feb 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान एवं तकनीकी के क्षेत्र में सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग की पीएचडी की छात्रा अन्नू रानी एवं वैज्ञानिक डॉ. अनुज राणा ने कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज के मार्गदर्शन में अनुसंधान प्रकाशन में नास रेटिंग की उच्चतम श्रेणी को भी पार किया। प्रकाशित लेख बैक्टीरियल वोलेटाइल आर्गेनिक कंपाउडस रेज बायोपेस्टीसाइडस, प्लांट ग्रोथ प्रमोटर्स एंड प्लांट डिफेंस एलीसिटर्स करंट अडरस्टैडिंग एंड फयूचर स्कोप शीर्षक से अत्यधिक प्रतिष्ठित जर्नल बायोअैक्रोलॉजी एडवांसस, उच्चतम नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चर साइंस (नास) रेटिंग 20 में प्रकाशित किया गया है। प्रकाशित लेख जीवाणुजनित वाष्पशील कार्बनिक, यौगिकों पर आधारित है जो पौधों को रोगजनकों से बचा सकते है और उनके विकास को बढावा देने में मदद करते है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने छात्रा अन्नू रानी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और अनुसंधान एवं शोध कार्य को किसानों की प्रगति के लिए बहुत उपयोगी बताया। विश्वविद्यालय में इस प्रकार का शोध कार्य कृषि की रासायनिक खादों के दुष्प्रभाव से बचाने तथा फसलों की पैदावार बढ़ाने में सहायक होगा। उन्होनें जीवाणुजनित न्यूनतम वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों पर शोध कर रहे सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ. अनुज राणा और रसायन विभाग के वैज्ञानिक डॉ. राहुल कुमार को बहुत बधाई दी और इस कार्य को आगे बढाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस शोध कार्य को डॉ. अनुज राणा अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक डॉ. डरार मिंज कृषि अनुसंधान सगठन इजराइल के साथ मिलकर कृषि में अनुप्रयोगों पर कार्य कर रहे है। इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगडा, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नीरज कुमार, सूक्ष्म विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. लीलावती व मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य उपस्थित रहे।