पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने बरवाला हलके के गांवों में निकाली यात्रा, एकजुटता का दिया संदेश

 


04 Feb 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (ब्यूरो)-बरवाला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली गई देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में एक नई उर्जा का संचार हुआ है। इसी कड़ी में अब हलका स्तर पर निकाली जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है। यह आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को ओर अधिक मजबूती प्रदान करेगी। पूर्व विधायक घोड़ेला शनिवार को बरवाला हलके के विभिन्न गांवों में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दूसरे चरण के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत बरवाला हलके के गांव डाबड़ा से हुई। जिसके उपरांत यह यात्रा मिरकां, लाडवा, भगाना व सातरोड़ कलां पहुंची, जहां पर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक व अन्य नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्व विधायक घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के उपरांत कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के निर्देश पर यह यात्रा हलके के सभी गांवों का दौरा करते हुए हलकावासियों को एकजुट करेगी। उन्होंने कहा कि अब देश भर के लोग भाजपा की विघटन कारी नीतियों को समझ चुके हैं और आपस में एकता का परिचय देते हुए आने वाले चुनावों में भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हलके के लोग इस यात्रा की सफलता एक नया अध्याय लिखने का काम करेंगे। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी देश को बंटने नहीं देगी और भाजपा की बांटने वाली हर गलत नीतियों को सड़क से संसद तक विरोध किया जाएगा। 


इस मौके पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बरवाला प्रभारी रामफल कुंडू, सुरेश घोड़ेला, सुंदर सिंह हुडडा, धर्मपाल बागड़ी, मुकेश चौधरी, श्रवण कुमार, बीडीसी, प्रेम बीडीसी, ठंडूराम, सचिन पूनिया, रणबीर पूनिया, इंद्र सिंह सरपंच डाबड़ा, डॉ नेकी, सुनील शर्मा सातरोडद्व अजीत चेयरमैन भगाना, रोशन भगाना, सुखवीर यादव, राज पूनिया, सतबीर सरपंच मिरकां, पृथ्वी पोटलिया, रमेश सोनी, विक्की सोनी सरपंच मिरकां, रामफल कुंडू, रामफल सरपंच, इंद्र सिंह सरपंच, धर्मपाल बागड़ी, मुकनाराम गंगवा, बनवारी, कर्मवीर सैनी, बलवान दहिया, सत्यवान चहल, बिजेंद्र कुंडू, मुकेश चौधरी, राजेश देशवाल, रामकुमार मययड़, मदन बुगाना, सुंदर हुड्डज्ञ, फूल सिंह लुदास, सुमित, सुरेंद्र शाहपुर, महाबीर सोखड़, श्रवण मिर्जापुर, रणधीर नागल, विरेंद्र ग्रेवाल, प्रेम सिंह, रमेश चाहर राजली, नरेंद्र फौजी, रोशन, बिल्लु, सुनील सातरोड़, जसवीर सातरोड़, राज सातरोड़ व सुरेश सातरोड़ सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad