ठसका को हरा सुलखनी ने जीती क्रिकेट चैंपियनशिप

 


06 Feb 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (ब्यूरो)-बहबलपुर क्रिकेट कमेटी की ओर से बहबलपुर क्रिकेट स्टेडियम में पहली विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आस पास के गांवों की 16 टीमों ने शिरकत की। प्रतियोगिता में सुलखनी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ठसका को शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता टीमों को बतौर मुख्यातिथि हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खिलाडियों को संबोधित करते हुए एडवोकेट खोवाल ने कहा कि ग्रामीण खिलाडियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। अगर उन्हें सही मार्गदर्शन व सुविधाएं दी जाए तो वे भी देश विदेश में अपने गांव व परिवार का नाम रोशन कर सकते है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, साथ ही ये आज एक बेहतरीन करियर का विकल्प बन चुके हैं। इसलिए युवाओं को अपनी पढ़ाई के साथ साथ किसी न किसी खेल में जरूर भाग लेना चाहिए।

कुछ हाथों में सिकुड़ती जा रही देश की अर्थव्यवस्था

युवाओं देश के नवनिर्माण के लिए प्रेरित करते हुए एडवोकेट खोवाल ने कहा कि देश के निर्माण में युवाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है। वर्तमान में जो हालात चल रहे हैं और देश के संविधान पर जिस तरह के हमले हो रहे हैं, उसका युवा वर्ग ही डटकर विरोध कर सकते है। उन्होंने कहा कि आज देश के हालात किसी से छिपे नहीं है। अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है। इसके चलते महंगाई अपनी चरम सीमा पर है, जिससे गरीब व मध्यम वर्ग का जीना दुश्वार हो गया है। देश की अर्थव्यवस्था कुछ हाथों में सिकुड़ती जा रही है। देश की जनता से खड़े हुए एसबीआई व एलआईसी जैसे संस्थान आज कुछ लोगों की वजह से बिकने की कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की पॉलिसी पर युवाओं को गहनता से विचार करना चाहिए और सजग रहते हुए हर गलत नीति का विरोध करना चाहिए ताकि देश हित में पॉलिसी आए और संविधान प्रदत्त समानता के अधिकार को बरकरार रखने का सपना पूरा हो सके।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर उनके सथ विरेंद्र सेलवाल, हिमांशु आर्य खोवाल, बहबलपुर के सरपंच रमेश कुमार, पूर्व सरपंच धर्मपाल बागड़ी, बाडो पट्टी के सरपंच पवन शास्त्री, सतीश कुमार, विष्णु पटवारी, जगबीर कुमार, सत्यनारायण, साहिल, संदीप बोटिया, जितेंद्र बबलु, संदीप सोढ़ी, प्रकाश राजपूत सहित भारी संख्या में खिलाड़ी व अन्य गणामान्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad