केंद्र सरकार द्वारा अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से करवाएं- बजरंग गर्ग

 


06 Feb 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (ब्यूरो)-अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि केंद्र सरकार अपने चहेतों अरबपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नियमों में छेड़छाड़ कर एसबीआई बैंक जैसे पीएसयू में करोड़ों भारतीयों की मेहनत की कमाई को अडानी जैसे ग्रुपों को बैंक लोन दिया जा रहा है। श्री गर्ग ने कहा कि एलआईसी सर्वजनिक क्षेत्र और बैंकों व वित्तीय सदस्य द्वारा बाजार मूल्य होने वाली अडानी जैसी कंपनियों के भारत के करोड़ों भारतीयों की मेहनत की पैसों को खतरे में डालने के बारे पर सांसदों द्वारा लोकसभा में संसद में चर्चा शुरू करने के लिए लड़ाई लड़ रही है ताकि जनता का पैसा बड़ी-बड़ी कंपनी फर्जीवाड़ा करके हड़प ना सके। अडानी ग्रुप पर अमेरिकन अमेरिकी फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी द्वारा हिडन वर्ग रिसर्च ने गौतम अडानी की अगुवाई वाले समूह पर खुले तौर पर शेयर में गड़बड़ी और लेखा-जोखा में धोखा घड़ी के जो आरोप लगाए हैं वह बहुत गंभीर आरोप है। बजरंग गर्ग ने कहा कि आरोप के हिसाब से अडानी ग्रुप ने शेयर में 85 प्रतिशत ओवर वैल्यू दिखाने का दावा किया गया है। अडानी ग्रुप की कंपनी ने भारतीय बैंकों से अरबों रुपए कर्ज लिया हुआ है और इसके अलावा भारत देश की जनता का अडानी ग्रुप की कंपनी में करोड़ों अरबों रुपए का निवेश किया हुआ है। अगर आरोपों में सच्चाई है तो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आने वाले समय में बहुत बड़े खतरे का संकेत है और करोड़ों भारतीय के पैसे को भी खतरा हो सकता है। अडानी ग्रुप पर जो आरोप लगे हैं उसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या ज्वाइंट संसदीय सदस्य कमेटी (जेपीसी) से जांच करवाई जाए और एलआईसी व एसबीआई और अन्य राष्ट्रीय बैंकों ने जो अडानी समूह में जो बहुत ज्यादा निवेश किया हुआ है संसद में उसकी चर्चा होनी चाहिए और करोड़ों भारतीय का जो पूंजी निवेश हुआ है उसकी सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad